भारतीय वैश्य संगम के मुकेश मित्तल फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
मेरठ राष्ट्रीय

भारतीय वैश्य संगम के मुकेश मित्तल फिर बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

344 Views

शोभित विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ राष्ट्रीय चुनाव

भारतीय वैश्य संगम दिल्ली संस्था के संपन्न राष्ट्रीय चुनाव में मुकेश मित्तल (निवर्तमान अध्यक्ष रोटरी महान) को राष्ट्रीय अध्यक्ष, चार्टर्ड अकाउंटेंट डॉ. आशीष अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री तथा अशोक रस्तोगी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया।

चुनाव कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को रुड़की रोड स्थित शोभित विश्वविद्यालय में किया गया। चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मुख्य संरक्षक भारतीय वैश्य संगम कुंवर शेखर विजेंद्र रहे तथा चुनाव अधिकारी सीपी गुप्ता व सतीश चंद्रा रहे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राघव गर्ग, आशीष माहेश्वरी, डॉ विशाल जैन तथा मुकुल मित्तल को सर्वसम्मति से चुना गया। निवर्तमान अध्यक्ष अंबुज गुप्ता को कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा संस्था का संरक्षक मनोनीत किया गया।
इस मौके पर मुख्य संरक्षक कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि भारतीय वैश्य संगम अपने नाम के अनुरूप सभी का संगम है। सभी वर्ग के लोग इस संस्था में जुड़कर सहभागिता कर संस्था आगे ले जाने का काम करते हैं । राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्था हर वर्ग के उत्थान में अनेकों कार्य करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने मुख्य संरक्षक के सानिध्य में सभी के सहयोग से संस्था को आगे ले जाने की जिम्मेदारी ली तथा कहा कि वह लोगों की सहायता प्रदान करने के लिए संस्था द्वारा निरंतर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे। संस्था का उद्देश्य अपने समाज के साथ-साथ देश को आगे ले जाना है।
इस मौके पर विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, हिमांशु गोयल, एम एस जैन, विकास गोयल , आलोक रस्तोगी , मयंक राजवंशी, अशोक अग्रवाल, सुशील रस्तोगी, डॉ अनुराधा गुप्ता, मधु प्रकाश, अरविंद गुप्ता, मुकुल सिंघल, अजय सिंघल, अमित कुमार, अनिल सिंघल डॉ पुनीत कंसल , आशीष बंसल, नवीन चंद, ई० पी एस सिंघल सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *