मखदूमपुर मेले का सांसद राजेंद्र ने किया शुभारंभ, प्लास्टिक फ्री रहेगा मेला
मेरठ आस-पास

मखदूमपुर मेले का सांसद राजेंद्र ने किया शुभारंभ, प्लास्टिक फ्री रहेगा मेला

Spread the love
121 Views

मखदूमपुर में गंगा किनारे लगने वाले मेले का आज शुभारंभ हो गया। मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। सांसद ने इस मौके पर कहा कि मखदूपुर गंगा घाट मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाने आते है। श्रद्धालुओ की आवश्यक सुविधाओ को सुलभ तरीके से उपलब्ध कराये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओ की लगातार निगरानी रखी जाये। सांसद, जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में स्थलीय भ्रमण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा मेला पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है। इस बार गंगा मेले में पालिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। कोशिश यही रहेगी कि इस बार मेला प्लास्टिक फ्री हो। उन्होने मेले में बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चैधरी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *