अमृत काल के पहले बजट को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किए ये बड़े ऐलान
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

अमृत काल के पहले बजट को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने किए ये बड़े ऐलान

47 Views

अमृत काल के पहले बजट को लेकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व अन्य भाजपाइयों सहित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय बजट 2023–2024 को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते है वो करते है। केंद्र सरकार का यह बजट भारत को सुपर इकोनॉमी पावर बनाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी वोट बैंक की राजनीति नहीं करते है। बल्कि, सबका साथ सबका विकास पर ध्यान देते है।बताया कि शहर की तर्ज पर ब्लॉकों का विकास कराने का कार्य तेजी से चल रहा है।

जबकि, फ्लैट कॉरिडोर से काफी बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कलकत्ता से लुधियाना तक फ्लैट कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। जिससे जनता के साथ साथ रेलवे को काफी फायदा होगा। इसके अलावा हस्तिनापुर-बिजनोर रेलवे लाइन की डीपीआर बन रही है। जल्द ही इस पर भी काम होता दिखाई देगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल बोले कि दो रेल मेरठ को देने की मांग उठाई गई है। जिसमें लखनऊ और जम्मू के लिए वन्दे मातरम ट्रेन योजना में रेल मांगी गई है। लोगों के घरों का सपना पूरा हो इसके लिए पीएम आवास योजना में 79,600 करोड़ आने से लोगो को आवास मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *