मस्जिद में घुसा मोटर चोर, लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित है लक्खीपुरा मस्जिद से मोटर चोरी की वारदात सामने आई है। रवि उर्फ मोनू नामक युवक मस्जिद से मोटर चुरा रहा था जिसकी खबर क्षेत्रवासियों को लगी तो रवि की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
दरअसल, रवि नामक चोर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित लक्खीपुरा गली नंबर 18 स्थित रफिकिया मस्जिद में लगे मोटर को चोरी कर रहा था। मस्जिद में मोज्जिज ने जब चोरी होते देखा तो मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जानकारी पाकर भारी तादाद में लोग मस्जिद में इक्कठा हो गए। मोटर को चोरी कर ले जाते चोर को पकड़ लिया।जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान चोर ने अपना नाम रवि उर्फ मोनू निवासी खेरनगार बताया।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। चोर के दूसरे मज़हब के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और किसी तरह लोगों को समझाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
दूसरे मज़हब का है आरोपी
मस्जिद में चोरी करने पहुंचे चोर ने अपना नाम रवि उर्फ मोनू निवासी खेरनगार बताया है। हालांकि आरोपी बार-बार अपना नाम बदल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर क्षेत्र में होने वाली बाकी चोरियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
मस्जिद के बाहर जमकर हुआ हंगामा
मस्जिद में चोरी करने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भारी तादाद में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि आरोपी को मोटर चोरी करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया है। चोर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
पुलिस ने सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि क्षेत्र में अन्य चोरियों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द मुकदमा कायम कर जेल भेजा जाएगा।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/
1 Comment
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/sk/register-person?ref=OMM3XK51