17 सितम्बर को रिटायर हो रहे हैं मोदी,अमित शाह को बनायेंगे पीएम-केजरीवाल
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

17 सितम्बर को रिटायर हो रहे हैं मोदी,अमित शाह को बनायेंगे पीएम-केजरीवाल

202 Views
  • अंतरिम जमानत पर बाहर आते ही केजरीवाल मोदी पर बरसे
  • पीएम मोदी को दी तानाशाह की संज्ञा,कहा मोदी सब को निपटायेंगे
  • वन नेशन वन लीडर जैसी खतरनाक साजिश रच रहे मोदी-अरविंद
  • विपक्षियों को जेल जबकि पार्टी के वरिष्ठों को रिटायर कर रहे
  • चुनाव जीत गये तो निपटने का अगला नंबर होंगे योगी-केजरीवाल
  • चोर,उचक्कों व डकैतों को भाजपा में लेने वाले भ्रष्टाचार की बात कर रहे
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ते हैं केजरीवाल से सीखो-अरविंद
  • मोदी यदि जनतंत्र को जेल में डालेंगे तो जनतंत्र भी जेल से ही चलेगा

अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सीधे पीएम मोदी पर राजनीतिक हमला बोल दिया। पीएम मोदी को तानाशाह राजा की संज्ञा देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वन नेशन वन लीडर जैसी खतरनाक साजिश मोदी रच रहे हैं। इसके तहत ये विपक्ष को जहां एक तरफ जेल में डाल रहे तो दूसरी तरफ भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को निपटा रहे हैं। मोदी द्वारा निपटाये गये भाजपा के नेताओं की लंबी फेहरिस्त गिनाते हुए केजरीवाल ने भीड़ से पूछा कि अब भाजपा में निपटने के नंबर किसका है..जवाब मिला योगी..तो केजरीवाल ने पूरा नाम दोहराया योगी आदित्यनाथ।

केजरीवाल ने दावा किया कि यदि ये चुनाव जीत गये तो अगले दो माह में योगी आदित्यनाथ को निपटा देंगे। अरविंद ने कहा कि भाजपा नेतृत्व हमेशा सवाल करता है कि इंडिया गठबंधन का पीएम प्रत्याशी कौन…तो मैं पूछता हूं कि भाजपा में पीएम पद का प्रत्याशी कौन। केजरीवाल ने फिर उस नियम की याद दिलाई जिसमें 2014 में पीएम मोदी ने वह नियम बनाया था कि पार्टी में 75 साल के नेताओं को रिटायर कर दिया जायेगा। केजरीवाल ने बताया कि 17 सितम्बर 2025 में मोदी 75 साल के हो रहे हैं, इसलिये वह अमित शाह को पीएम बनाने की पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं।

इससे पूर्व वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पहले कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और अंत में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय। यहां उन्होंने बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कनाट प्लेस में शिव मंदिर में जल अर्पित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। साथ में पत्नी सुनीता। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी
कनाट प्लेस में शिव मंदिर में जल अर्पित करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। साथ में पत्नी सुनीता। फोटो फर्स्ट बाइट.टीवी

शुक्रवार की शाम तिहाड़ जेल से निकले अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया गया था। उन्हें लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व संजय सिंह के अलावा उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल पहुंची थी।

विस्तार से देखिये 👇

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *