मंत्री का करीबी भतीजा इशांत खटीक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मंत्री का करीबी भतीजा इशांत खटीक गिरफ्तार

Spread the love
183 Views
  • मवाना व गंगानगर इलाके में अवैध कालोनियों की बाढ़ आई
  • प्राधिकरण व सत्ता के संरक्षण में बन रही अवैध कालोनियां
  • इलाके में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध खनन
  • अवैध खनन करते जेसीवी व डंपर थाने ले आई थी पुलिस
  • सत्ता की हनक दिखाते हुए इशांत खटीक दनदनाता थाने पहुंचा
  • वाहन छोड़ने के लिये पुलिस से अभद्रता कर की हाथापाई

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर राजनीतिक संरक्षण में धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है। ऐसी ही एक सूचना पर पुलिस गांव सठला से अवैध खनन करते जेसीवी व डंपर को थाने जरूर ले आयी लेकिन मामला चूंकि हाईलेवल का था लिहाजा किसी को गिरफ्तार नहीं किया। सत्ता की खनन दिखाते हुए इंशांत खटीक उर्फ इशु थाने पहुंच गया और एएसआई को जमकर धमका दिया। इतना ही नहीं, एएसआई से हाथापाई भी की गई। इस पर पुलिस ने इशांत खटीक को गिरफ्तार कर लिया है। इशांत खटीक यूपी के राज्य जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक का दूर का भतीजा बताया गया है। राज्यमंत्री की खनक दिखाने के लिये वह दनदानता हुआ थाने जा पहुंचा था। जैसे ही पुलिस ने इशांत को गिरफ्तार किया, यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दरोगा से हाथापाई करने के आरोपी इशांत खटीक को गिरफ्तार करने की  बात तो कही लेकिन इशांत का राज्यमंत्री से कोई संबंध होने के सवाल पर चुप्पी साध ली।

दरअसल, पूरे मवाना व गंगानगर रोड पर अवैध कालोनियों को इन दिनों बाढ़ आई हुई है। मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत व सत्ता के संरक्षण में यह कार्य धडल्ले से चल रहा है। इसके लिये ही बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। ऐसी ही एक सूचना पर मवाना थाना पुलिस  ग्राम सठला पहुंची थी। यहां हो रहे अवैध खनन में प्रयोग लाई जा रही जेसीवी व डंपर को वह थाने ले आई। यह राज्यमंत्री के दूर के भतीजे इशांत खटीक पुत्र योगेश निवासी आकांक्षा कालोनी कस्बा मवाना को  नागवार गुजरा और वह दनदनाता हुआ थाने पहुंच गया। यहां टीम का नेतृत्व करने वाले एएसआई सतीश कुमार से इशांत ने दुर्व्यवहार किया। रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि इशांत ने न सिर्फ सरकारी कार्य में बाधा डाली बल्कि पुलिस से हाथापाई भी की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *