मंत्री धर्मवीर बोले देश का भविष्य जेल में हैं, ये चिंता की बात
- उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज मेरठ पहुंचे
- राज्य मंत्री ने जेल का निरीक्षण कर कैदियों की दशा सुधारने के निर्देश दिए
- मंत्री : 40 साल से नीचे का 70 से 80% युवा जेल में है
- मंत्री: इस बार बड़ी संख्या में बंधुओं ने हाईस्कूल और इंटर पास किया
उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज मेरठ पहुंचे । इस दौरान राज्य मंत्री ने मेरठ जिला जेल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद कैदियों का हाल जाना । इस दौरान मंत्री ने जेल में मौजूद कैदियों की दशा सुधारने के लिए भी दिशा निर्देश दिए । साथ ही जेल में मौजूद कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी अनेकों सुझाव दिए । इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि जेलों के निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात होने पर कुछ चीजें सामने आई है जिनमें बंदियों के साथ संवाद किए जाने की बात सामने आई और उसी पर सरकार काम कर रही है जिसके चलते आज उनकी 35वीं जेल निरीक्षण और बंदियों से संवाद का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज 40 साल से नीचे का 70 से 80 % युवा जेलों में मौजूद है । उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का और प्रदेश का भविष्य है और अगर वही युवा देश का भविष्य ना बन पाए तो यह चिंता की बात होगी । उन्होंने कहा कि युवा अपने घर का भी भविष्य है और जिस घर का भविष्य ही जेल में हो उस परिवार से ज्यादा अगर कोई इस बात को जान सकता है तो वह सिर्फ भगवान ही जान सकता है । उन्होंने कहा कि पीदेश की जेलों में आज सबसे अधिक संख्या गरीब परिवार की लोग हैं और जब गरीब परिवार का युवा जेल में होता है तो उस परिवार का भरण पोषण और सम्मानजनक स्थिति वह नहीं रहती जो कि जेल जाने से पहले होती है । उन्होंने कहा कि इसी के चलते यह फैसला किया गया है कि बंदियों के साथ संवाद किया जाए और हर बंदी पेशेवर अपराधी नहीं है । उन्होंने कहा कि जो बंदी पेशेवर अपराधी नहीं है उनके साथ मानवीय व्यवहार होना चाहिए और प्यार से बातचीत करके उन बंदियों के साथ आत्मीय संबंध बनाकर इस बात के लिए प्रेरित करना चाहिए कि वो आगे कोई गलती ना करें । साथ ही बंदियों के साथ संवाद कायम कर उनको उनके परिवार से जोड़ा जाए ।