मिडकैप – स्मॉलकैप स्टॉक्स में कोहराम, 1250 अंक गिरा निफ्टी मिडकैप, बीएसई स्मॉलकैप में 1380 अंकों की गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मचा है. बुधवार के कारोबारी सत्र में एक बार मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरा है. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1250 अंक या 2.60 फीसदी के करीब गिरकर ट्रेड कर रहा है. तो निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 500 अंक या 3.34 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेड कर रहा है. सेबी चीफ के मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बबल के बयान के बाद से ही इन सेक्टर्स के स्टॉक्स गिरते जा रहे हैं । बाजार में गिरावट की सुनामी के चलते निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान बाजार खुलने के पहले ही दो घंटे के भीतर उठाना पड़ा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 378.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 385.57 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में 7.16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है ।।