बढ़ते प्रदूषण के चलते मेरठ जिले के बंद किये गये स्कूल व शिक्षण संस्थान अब सोमवार यानी 25 नवम्बर से विधिवत खुलेंगे। इस आशय का आदेश आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जारी कर दिया है।
मेरठ में ग्रैप के चलते प्रदूषण बढ़ने पर स्कूल-शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया था। रविवार को डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हवा की गुणवत्ता पहले से बेहतर हुई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए 25 नवंबर से स्कूल, शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ में 12वीं तक के स्कूल समय से खुलेंगे।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/