मेरठ: ट्रेक्टर व गाड़ियों में स्टंट करते युवकों का हुड़दंग
106 Views
- युवकों का ट्रेक्टर व गाड़ियों में स्टंट करते हुए हुड़दंग
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- गाड़ियों की छत और विंडो पर बैठे युवक मचा रहें हुड़दंग
- सदर थाना क्षेत्र के पाईन कैंटीन का बताया जा रहा वीडियो
मेरठ में हुड़दंगियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। रोज़ एक नया वीडियो सामने आता है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है। कैसे युवक ट्रेक्टर व् गाड़ियों की छत्त और विंडो पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे हैं। वायरल वीडियो मेरठ सदर थाना क्षेत्र के पाईन केंटीन का बताया जा रहा है।
(विस्तार से देखिये 👇)