मेरठ: सपा नेता के घर डकैती डालने वाले बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ: सपा नेता के घर डकैती डालने वाले बदमाश गिरफ्तार

112 Views
  • सपा नेता के घर डकैती डालने वाले बदमाश गिरफ्तार
  • दो बदमाशो के पेर में लगी गोली
  • बदमाश करते थे वॉकी टॉकी का इस्तेमाल
  • नौकरी से निकाले गए नौकर ने दिलवाया था घटना को अंजाम

बता दें 1 साल पहले नौकरी से निकाले गए नौकर व्यापारी सरवन चौधरी के घर पर चोरी करवाई थी। और अभी कुछ दिन पूर्व गंगानगर के अमन विहार में रहने वाले व्यापारी व सपा नेता श्रवण चौधरी के घर पर एक बड़ी डकैती को बदमाशों ने अंजाम दिया था। तभी से पुलिस की कई टीमें इस में लगी हुई थी। आखिरकार पुलिस को इसकी सफलता लग गई । श्रवण चौधरी के यहां पर सुनील बंगाली नाम का एक नौकर नोकरी करता था सुनील बंगाली ने सरवन चौधरी के यहां से एक लाख रुपए चुराए थे और फरार हो गया था। कुछ दिन बाद थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में सुनील बंगाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में ही सुनील बंगाली की मुलाकात सुशील गुर्जर से हुई सुनील बंगाली ने सुशील गुर्जर के साथ रणनीति बनाकर इस पूरी घटना को अंजाम दिलवाया। पूरी वारदात में सुशील गुर्जर ने अपने गैंग के लोकल बदमाशों को साथ में लिया और इस घटना को अंजाम दिया।
इस पूरी घटना में पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि यह बदमाश आपस में वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे मोबाइल फोन का काम और वॉकी टॉकी का इस्तेमाल ज्यादा करते थे मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट कॉलिंग के लिए करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *