मेरठवासी जलभराव से त्रस्त, नौकरशाह व जनप्रतिनिधि मस्त,दावे हुए पस्त
- पहली ही बारिश ने ट्रिपल इंजन का पानी निकाला
- नगर निगम भ्रष्ट अफसरों ने शहर को बनाया नरक-सुधांशु महाराज
- शहर के हर हिस्से में हुआ जमकर जलभराव
- प्रभारी मंत्री ने 30 तक तली झाड़ सफाई का किया था दावा
- दावों की चासनी चटाने में लगे हैं प्रभारी मंत्री व नौकरशाह
- शहर की सड़कों व नालों की सफाई भगवान भरोसे
- मुख्य सचिव व डीजीपी के लिये भर दिये सड़कों के गड्ढे
- जनसमस्याओं से जनप्रतिनिधियों व नौकरशाहों का लेना देना नहीं
जनसमस्याओं के समाधान की तरफ नगर निगम अफसरों व जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है। केवल कमाई में व्यस्त होने की चर्चाओं के बीच आज सत्तारूढ़ भाजपा के व्यापारी नेता सुधांशु महाराज ने पहली ही बरसात में हुए जबरदस्त जलभराव पर निगम के अफसरों व जनप्रतिनिधियों को जमकर आड़े हाथ लिया। एक वीडियो बनाकर उन्होंने डिजिटल मीडिया पर वायरल की। इसमें उन्हें बेहद आक्रोशित व नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों व जनप्रतिनिधियों को गाली गलौज करते हुए देखा जा सकता है। वहीं विपक्षी नेताओं ने इस पर यह कहते हुए तंज किया है कि पूरा शहर परेशान हैं लेकिन जब बात अपने पर आई तो भाजपा नेता ही अपनी सरकार के अफसरों व जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथ लेना पड़ा है।
गंभीर बात यह भी है कि हाल ही में मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहर के नालों का निरीक्षण किया था। सभी नाले गंदगी से अटे हुए थे। साथ में नगर आयुक्त अमित पाल व वह महापौर हरिकांत आहलुवालिया भी थे जिन्हें शहर की जनता ने इस उम्मीद से जनप्रतिनिधि बनाया था कि वह उनकी समस्याओं को दूर करेंगे लेकिन पहली ही बरसात ने यह दिखा दिया कि नगर निगम के अफसरों व महापौर को क्षेत्रीय नागरिकों की समस्या से कुछ लेना देना नहीं हैं।
देखिये क्या दावा किया था जिला प्रभारी धर्मपाल सिंह ने 👇
दरअसल, मेरठ की पहली ही बरसात ने ट्रिपल इंजन सरकार के इस दावे को जल में डूबा दिया कि 30 जून तक शहर के सभी नालों व नालियों की तली झाड़ सफाई करा दी जायेगी। शहर के निचले इलाकों की बात छोड़िये शहर में ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जहां जलभराव से लोगों को भारी परेशानी न उठानी पड़ी हो। चर्चा यह भी है कि नगर निगम कागजों में इनकी सफाई करा रहा है अथवा करा चुका है। लोगों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी बानगी भर है आज ईव्ज चौराहा स्थित हरिलक्ष्मी लोक काम्पलेक्स के व्यापारी नेता सुधांशु महाराज का आपे से बाहर होना। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि मेरठ नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने शहर को नरक बना दिया है। आज शहर में मुख्यसचिव व डीजीपी आये हुए हैं, लिहाजा जिन रास्तों से उन्हें गुजरना था वहां के गड्डे भी भर दिये गये। कुछ इस तरह जैसे इन अफसरों की कमर हिचकोले न खाये। शहर के वाशिंदें परेशानी झेलते आ रहे हैं तो झेलें।
आज की बरसात से एसएसपी आफिस भी पूरी तरह जलमग्न हो गया। अपनी समस्या के समाधान की आस लेकर एसएसपी आफिस पहुंचे फरियादियों को घुटनों तक भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पडा। ऐसा ही हाल मेरठ विकास प्राधिकरण के साथ ही तमाम उन सरकारी कार्यालयों का रहा जहां लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिये आते हैं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/