मेरठ: राष्ट्रीय जाट महासभा का पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन, कमिश्नरी का घेराव
उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ: राष्ट्रीय जाट महासभा का पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन, कमिश्नरी का घेराव

73 Views

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 40 दिन से महिला पहलवान जंतर मंतर पर रात दिन धरनारत है। कल जहां  WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए महिला पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में मुजफ्फरनगर के शोरम में खाप पंचायतों की महापंचायत बुलाई गई थी। किसानों ने भी मेरठ कमिश्नरी पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसी कड़ी में आज भी राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के लागों ने जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने का समर्थन करते हुए कमिश्नरी का घेराव किया। कलेक्ट्रेट पर बेटियों के सम्मान में ज्ञापन सौंपा व ब्रजभूषण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

महासभा के अध्यक्ष ने कहा पिछले 40 दिनों से पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिये धरना चल रहा है। उनको न्याय देने के बजाय उल्टा उन्ही पर अत्याचार किये जा रहे हैं। 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा जो उनके साथ किया गया वह किसी से छिपा नहीं है। उनके साथ दुव्र्यावहार किया गया, उनके बेनर व झंडे उखाड़े गये, उनको बईज्जत किया गया। जो महिलाएं देश की आन बान शान हैं। जिन्हाने विदेशों में जाकर तिरंगा लहराया है दिल्ली पुलिस ने उनके साथ जियादती की है। उनको जानवारों की तरह घसीटकर गाड़ियों में डाला गया। जाट समाज इसकी घोर निंदा करता है। इसलिये आज बेटियों का समर्थन करते हुए समाज ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

गौरतलब है कि भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 40 दिन से महिला पहलवान जंतर मंतर पर रात दिन धरनारत है। इनके समर्थन में पांच राज्यों के किसानों व अन्य ने दिल्ली में नई संसद भवन के बाहर महिला महापंचायत का आयोजन आज किया था। यह महापंचायत बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *