Meerut: अवैध तमंचा फैक्ट्री में पुलिस का छापा, ये आरोपी गिरफ्तार
- अवैध असलाह बनाने की फैक्टरी पर पुलिस का छापा
- अभियुक्त यूसुफ के घर पड़ा पुलिस का छापा
- घर से अवैध असलहे व अधबने पुर्जे बरामद
- सभी 6 आरोपी गिरफ्तार
थाना लिसाडी गेट, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बडे पैमाने पर फैक्ट्री में अवैध असलहे व अधबने पुर्जों सहित 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए *
बता दें थाना लिसाडी गेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अभियुक्तगण अब्दुल सलाम , जुल्फिकार , रिजवान , मौ0 युसुफ . शौकीन , महबूब अली ये 6 लड़के हैं जो बडे पैमाने पर फैक्ट्री में नाजायज पिस्टल/तमंचे बनाकर बेचते है साथ ही विभिन्न घटनाओं में उपयोग कर रहे है । इसी सूचना पर थाना लिसाडी गेट, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा युसुफ के मकान इस्लामाबाद थाना लिसाडी गेट में तलाशी ली गयी तो घर में अभियुक्तगण अवैध असलाह बनाते हुये मिले इस दौरान तलाशी में 04 अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 मैंगजीन व 08 अदद देशी तमंचा 315 बोर और 2 खराद मशीन असलहे बनाने की साथ ही अन्य उपकरण सहित अवैध असलहा बनाने के औजार, ग्राइंडर मशीन व अवैध असलहे तमंचे बरामद हुए । तस्वीरों में हम आपको दिखा रहे है मौके से बरामद तमाम उपकरणों की तस्वीरे बता दें बरामद उपकरण के साथ मौके से यूसुफ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है व यूसुफ के बाकी 5 साथी छत के रास्ते भागने में सफल हो गए थे लेकिन अब उन पांचों को भी हिरासत में ले लिए गया फिलहाल सभी 6 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं ।