Meerut: राज्य मंत्री सुनील भराला ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप
143 Views
- राज्य मंत्री सुनील भराला आज मेरठ सर्किट हाउस पहुंचे
- सुनील भराला ने सपा सरकार पर लगाया गाजियाबाद की ज़मीन पर घोटाला का आरोप
- सुनील भराला: घोटाला कर 10 समितियों को ज़मीन आवंटित की गई
- 170 करोड़ के घोटाले में नोटिस जारी किए
- आगे की कार्रवाई में 600 करोड़ तक पहुचेंगा घोटाला
राज्य मंत्री सुनील भाराला आज सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न समितियों के नाम पर आवंटन हुई जमीन को लेकर कहा कि आवास विकास परिसर के अधिकारियों ने 170 करोड़ रुपए का शुल्क वसूली का शासन को नोटिस भेजा है। इसमें जांच करने पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सामने आई है और कहा कि आगे की कार्यवाही में घोटाला 600 करोड़ तक पहुंच जाएगा साथ ही कहा कि सपा मंत्रियों , विधायको और अधिकारियों के नाम जल्द उजागर होंगे।