कांवड़ियों ने किया मेरठ देहरादून बाईपास पर बवाल, कांवड़ अपवित्र करने का आरोप
- शनिवार की दोपहर हुई यह घटना, कांवड़ अपवित्र करने का आरोप
- तीन युवकों में से एक को पुलिस व अन्य ने दौड़कर पकड़ा
- कांवड़ के अपमान का आरोप लगाते हुए किया गया बवाल
- कंकरखेड़ा हाईवे पुलिस चौकी पर बोर्ड आदि तोड़े
- एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व भाजपा नेता नीरज मित्तल ने कांवड़ियों को समझाना
- भाजपा नेता निरंकार चौधरी ने समझाया, सरकार अपनी है, ऐसा न करें
मेरठ कंकरखेड़ा में आज शनिवार को कांवड़ पर थूकने का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया। जिन लोगों पर थूकने का आरोप है वे मुस्लिम युवक थे। कांवडियों, सेवादारों व पुलिस ने दौड़कर एक युवक का पकड़ लिया जबकि दो अन्य भाग निकले। कांवडियों ने पुलिस चौकी के बोर्ड आदि क्षी क्षतिग्रस्त कर दिये। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कावंडियों को समझाने की कोशिश की। वहीं एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा नेता नीरज मित्तल, निरंकार चौधरी ने कांवडियों को यह समझाने का प्रयास किया कि सरकार उनका कितना ध्यान रख रही है, लिहाजा ऐसा कुछ न करों जिससे आमजन को परेशानी हो। छानबीन में यह भी जानकारी में आया कि युवक ने साइड में थूका था लेकिन कावंडियों को लगा कि उनकी कांवड़ पर थूका गया है। इसे लेकर ही उन्होंने मेरठ देहरादून बाईपास पर जाम भी लगा दिया था। स्थानीय भाजपा नेताओं के सहयोग से पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सजवाण भी मौके पर पहुंच गये। यह घटना कंकरखेड़ा जिटौली फाटक के पास के ही।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/