मेरठ का सामूहिक हत्याकांड-आरोपी नईम पुलिस मुठभेड़ में ढेर
- सोहेल गार्डन में पांच लोगों की हत्या
- पत्थर काटने की मशीन से रेते गये पांचों के गले
- शवों को कहीं ओर ले जाने की तैयारी थी हत्यारों की
- मोईन की तीसरी बीवी थी आसमा,तीन बच्चे
- आसमा के भाई ने देवरानी समेत दो अन्य को किया नामजद
- कुल पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है रिपोर्ट
- समर गार्डन में हुई पुलिस से मुठभेड़
मेरठ के सोहेल गार्डन में पति पत्नी व उनके तीन बच्चों की हत्या को अंजाम देने वाले नईम को शनिवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। नईम इस जघन्य सामूहिक हत्याकांड के अलावा महाराष्ट्र समेत दो अन्य राज्यों में भी हत्या को अंजाम दे चुका था। मेरठ पुलिस की तरफ से उस पर पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
दरअसल, नौ जनवरी को लिसाड़ीगेट थानान्तर्गत सोहेल गार्डन के एक मकान में पांच शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गयी थी। ये शव राज मिस्त्री का काम करने वाले मोईन, तीसरी पत्नी आसमा और उनके तीन बच्चों के थे।
विस्तार से देखिये 👇
पत्थर काटने वाली मशीन से इन सभी के गले काट दिये गये थे। पुलिस की पांच टीम तभी से नईम की तलाश में जुटी थी। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में भी जुटी हुई है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/