मेरठ: चुनाव प्रचार के नाम पर घर में घुसकर दिया लूट को अंजाम
टीपीनगर थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के नाम पर घर में घुसे बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया व 20 तोला सोना , लाखों की नकदी लेकर फरार हो गये। काॅलोनी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में गार्ड पर शक जताते हुए हिरासत में ले लिया है।
मामला है मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित गणपति एनक्लेव का। यहां के रहने वाले अंकुर गुप्ता परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर भजन कीर्तन में गये हुए थे। कुछ देेर बाद ही बिल्यू स्विफ्ट में बदमाश आये। उन्हाने कॉलोनी के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड्स को बताया कि वह चुनाव प्रचार के लिये अंदर जा रहे हैं। हैरत की बात ये है कि बदमाश अंदर जाकर लूट की घटना को अंजाम भी दे आये और सुरक्षा गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी। अंकुर गुप्ता के मकान से कुछ आवाजे सुनने के बाद पड़ोस की मधुबाला गेट पर पहुंची। पहले तो उसने सोचा कि ये लोग अंकुर के रिश्तेदार हैं। लेकिन गेट का ताला टूटा देख मधुबाला शोक्ड हो गई। उसने शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। वो नजारा देख मधुबाला सहम गई और खामोश हो गई।
बदमाशों के जाने के बाद ही महिला ने सारी जानकारी अंकुर गुप्ता को दी। जब वह घर पहुंचे तो इस तरह सामान तितर बितर देखकर उनके पैरों तले ज़मीन सटक गई। उनके मुताबिक बदमाश 20 तोला सोना और लाखों की नकदी ले गए हैं। अंकुर गुप्ता ने तुरंत जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया है, घटना में सुरक्षा गार्ड के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आरोपी काॅलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गये हैं।