मेरठ: खैरनगर में सड़कों पर उतरे लोग, मासूम बच्चों को इंसाफ की मांग
- मासूमों की मौत के बाद सड़क पर उतरे खैरनगर निवासी
- कातिल मां व उसके सहयोगियों को फांसी की मांग
- मां निशा ने 2 बच्चों को उतारा था मौत के घाट
- पूर्व पार्षद सऊद के साथ प्रेम प्रसंग का था मामला
- कैंडल मार्च निकालकर बच्चों को दी श्रद्धांजलि
मेरठ के खैरनगर में दो मासूम बच्चों के मर्डर ने सबको हिला कर रख दिया है। इंसाफ के लिये लोग सड़कों पर उतर आये हैं। क्षे़त्रवासियों ने खैरनगर से बच्चा पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर दोनों बच्चों 10 वर्षीय मेराब और छह साल की कोनेन को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं बच्चों के दोषियों को फांसी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि दौलत के लिये वासना में डूबी निशा ने प्रेमी संग मिलकर अपने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। शुक्रवार को मामले में पुलिस ने 6 लोंगों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद फैजी व प्रेमिका निशा के अलावा पड़ौसी लोंग साद, आरिफ, मुशर्रत व कोसर शामिल हैं।
महिला का कहना है कि दोनों बच्चे उसके व प्रमी सउद के बीच बाधा बन रहे थे। इसलिये उनको रास्ते से हटाने के लिए जान से मार डाला। मासूम बच्चों को पहले नशे के इंजेक्शन लगाकर बैड के भीतर डाल दिया गया और फिर बाद में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के उद्देश्य से दोनों के शव को प्रेमी कार से ले जाकर नहर में डाल आया।
करीब चार साल पहले पूर्व पार्षद सउद के संपर्क में आयी महिला का नाम निशा है। निशा का पति शाहिद बेग लालकुर्ती पैठ में जूते की दुकान पर काम करता है। दोनों के दो बच्चे हैं। 10 वर्षीय मेराब और छह साल की कोनेन। दोनों सेंट जोंस स्कूल में पढ़ते थे। यह परिवार खैरनगर गूलर वाली गली में रहता है। बुधवार की शाम निशा ने अपने पति को फोन पर सूचित किया कि दोनों बच्चे मिल नहीं रहे हैं। संभवत उनका अपहरण हो गया है। पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले व काल डिटेल की भी जांच की।
जांच में पाया गया था कि निशा व पूर्व पार्षद सऊद बराबर संपर्क में हैं। दोनों से पूछताछ करने पर सारा मामला खुलकर सामने आ गया था । निशा ने पुलिस को बताया था कि पूर्व पार्षद सऊद ने अपनी पत्नी छोड़ रखी है। वह मांए बाप का इकलौता बेटा है। उसके पास काफी दौलत थी। मुझे दौलत चाहिए थी और सऊद को प्यार। इसके बाद दोनों नजदीक आ गये। इसलिये सबसे पहले रास्ते में रूकावट बन रहे दोनों बच्चों जान से मार डाला।