मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र के अमन कलेक्शन में लगी आग, 8 लाख का नुकसान
- मेरठ:लालकुर्ती क्षेत्र के अमन कलेक्शन में लगी आग
- 8 लाख का हुआ नुकसान
- बच्चों के रेडिमेड गारमेंट्स की थी दुकान
- गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया
मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के पैठ बाजार स्थित आजाद क्लॉथ मार्केट मे अमन कलेक्शन की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में बराबर वाली दुकान भी आ गई।
दरअसल, सुबह सवेरा आज़ाद मार्केट में बनी अमन कलेक्शन नामक दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना 7; 30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने दुकान के मालिक फहीम को फोन पर दी। जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में लगी भीषण आग बहुत फैल चुकी थी। जिसकी चपेट में पड़ोसी दुकान भी आ गई।घटना के कुछ देर बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। फहीम ने बताया कि उसकी छोटे बच्चों के रेडिमेड कपड़ों की दुकान थी। जिसमें रखा तकरीबन 8 लाख का सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि अगर कुछ देर और फायर ब्रिगेड न पहुंचती तो पूरी मार्केट जल सकती थी।
बतातें चले इससे पहले लिसाड़ी गटे स्थित छोटे गैस सिलेंडर बनाने वाली फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई थी। जिससे पूरी फैेक्ट्री जलकर खाक हो गई थी। साथ ही फैक्ट्री पर जांच भी बैठाई गई थी।
#मेरठ: लालकुर्ती क्षेत्र के अमन कलेक्शन में लगी आग, 8 लाख का नुकसान || #MEERUT #UPNews @meerutpolice @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/qRy5JhgddO
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) March 22, 2023
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ