मेरठ: मोहिउद्दीनपुर शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- मेरठ: शुगर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- फायर की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची
- दूसरे जिले से भी फायर की गाड़ियां बुलाई गई
- फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
- झुलसे कई मजदूर और चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा
मेरठ के मोहिउद्दीनपुर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई , आग इतनी बढ़ गई कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग की कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं। तस्वीरों में फैक्ट्री से लगातार आग का धुआ निकल रहा है। इस दौरान लोगों का तांता लग गया।
सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अभी टीम मौके पर ही मौजूद है। पुलिस के अनुसार अभी तक की पूछताछ में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से कई मजदूर झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं आग लगने से आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहिद्दीनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
बताया गया कि आग में मिल के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुमार कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कैमिकल गोदाम में भी रुक-रुक के ड्रम फटने लगे। इस कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।