मेरठ: सदर बांस वाली कोठी के पास पड़ा आबकारी विभाग का छापा
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ: सदर बांस वाली कोठी के पास पड़ा आबकारी विभाग का छापा

115 Views
  • निकाय चुनाव के नजदीक आने से पहले पुलिस हुई अलर्ट
  • मेरठ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान
  • कबाड़ी की दुकान में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश
  • हजारों की तादाद में ब्रांडेड शराब के रैपर व ढक्कन हुए बरामद

निकाय चुनाव के नजदीक आते ही अब आबकारी विभाग के पुलिस भी अलर्ट होते नजर आ रही है बात की जाए तो मेरठ में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में शराब माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। मेरठ के थाना सदर बाजार के सर्कुलर रोड पर बांस वाली कोठी के पास एक कबाड़ी की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान कबाड़ की दुकान के अंदर से सैकड़ों ब्रांडेड कंपनी के शराब के ढक्कन व रैपर बरामद हुए। वहीं साढ़े चार से अधिक शराब की खाली बोतलें व पव्वे भी बरामद हुए मौके से एक आरोपी को भी पकड़ा गया। वही इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया के पकड़े गए आरोपी का नाम कमल राठौर है। जिसने थाना सदर क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर कबाड़ी की दुकान की हुई थी। दुकान के दबिश के दौरान अंदर से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के लिए ब्रान्डडे शराब के रैपर ,ढक्कन व खाली बोतल व पव्वे बरामद हुए है आरोपी ने दिल्ली से लेकर वेस्ट यूपी तक नकली शराब बेचने का अपना नेटवर्क चला रखा था। और निकाय चुनाव के नजदीक आने पर भारी मात्रा में नकली शराब की खेप तैयार कर रहा था। मगर उस से ही पहले आबकारी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही पूरे नेटवर्क में कौन कौन लोग जुड़े है उन सभी की लिस्ट बनाकर बाकी आरोपीयो की तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *