मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 182 कार्यकर्ताओं को दिखाई
मेरठ

मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 182 कार्यकर्ताओं को दिखाई

101 Views

लखनऊ में आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने द साबरमती रिपोर्ट मूवी विधायकों संग देखने के बाद फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी थे। इसके बाद मेरठ में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं संग इस फिल्म को देखा। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शॉपरिक्ष मॉल में यह मूवी देखी।

इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि “द साबरमती रिपोर्ट” एक ऐसी फिल्म है, जो इतिहास के सबसे त्रासद और विवादित काल-खंडों में से एक को प्रामाणिकता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। इस फिल्म ने उस समय के विकृत और भ्रामक नैरेटिव को चुनौती देते हुए सच्चाई को प्रभावशाली तरीके से सामने रखा है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, महापौर हरीकान्त अहलूवालिया, महानगर उपाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाह, मण्डल अध्यक्ष संजय गुप्ता, मुकेश धस्माना, अमित तोमर आदि मौजूद रहे।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *