मेरठ: परतापुर में 210 बीघा ज़मीन पर बनी अवैध फैक्ट्री व काॅलोनियों पर गरजा बुलडोजर
- एक बार फिर अवैध काॅलोनियों व फैक्ट्रियों पर गरजा बुलडोजर
- परतापुर क्षेत्र के कताई मिल इलाके में किया हुआ था अतिक्रमण
- लगभग 210 बीघा जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त
- मुनाफे की आड़ में बिल्डर्स ने सरकारी जमीन पर किया था अतिक्रमण
- मेरठ पुलिस एक के बाद एक अवैध फैक्ट्री को कर रही ध्वस्त
मेरठ में अवैध काॅलोनियों व फैक्ट्रियों पर शिकंजा कसने का काम काम लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज थाना परतापुर क्षेत्र के कताई मिल चौकी इलाके में बनी अवैध काॅलोनी और फैक्ट्रियों पर भी बाबा का बुलडोजर गरज पड़ा। आज मेरठ पुलिस द्वारा लगभग 210 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
दरअसल, ये जमीन सरकारी बताई जा रही है। भारी मुनाफे की आड़ में इस पर बिल्डर ने अवैध तरीके से काॅलोनी व फैक्ट्रियां बनाई हुई थी। इतना ही नहीं इस सरकारी जमीन पर खेती भी की जा रही थी। लेकिन आज भारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। बतां दे मेरठ पुलिस लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही है। एक के बाद एक फैक्ट्री को ध्वस्त किया जा रहा है और जिस में अवैध तरीके से बुवाई की जा रही थी उस पर भी बुलडोजर बज रहा है ।
बीते दो दिन पहले भी बेगमपुल से कचहरी तक बने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क पर अतिक्रमण करके बैठे दुकानदारों को वहां से हटवाकर दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी थी।