मेरठ:कैंसर रोगी महिलाओं के लिए बड़ी सौगात
169 Views
- मेरठ की महिलाओं को मिली नई सौगात
- कैंसर रोगी महिलाओं का शहर में होगा इलाज
- “Meerut gynae cancer clinik” का उद्घाटन
- KMC ने की इस नए क्लिनिक की शुरुआत
- क्लिनिक ‘छीपी टैंक वेस्टर्न कचहरी रोड’ पर स्थित है
अब मेरठ वासी महिलाओं को इलाज के लिए दिल्ली या चंडीगढ़ नही जाना पड़ेगा। मेरठ की महिलाओं को आज केएमसी कैंसर हॉस्पिटल की ओर से बड़ी सौगात मिली है। वो महिलाएं जो कैंसर या किसी अन्य रोग से जूझ रही हैं और किसी पुरुष डॉक्टर से इलाज नहीं कराना चाहती उनके लिए शहर में आज Meerut gynae cancer clinik की शुरुआत हो चुकी है। MS डॉक्टर अंशुल बंसल की ओर से शुरू किया किया गया ये क्लिनिक सिर्फ महिलाओं के लिए है |
(विस्तार से देखिये👇)