
पहलगाम नरसंहार के खिलाफ 26 को मेरठ बंद
- पहलगाम नरसंहार के खिलाफ 26 को मेरठ बंद
- दोपहर दो बजे तक सभी बाजार रहेंगे बंद
- समस्त हिंदू समाज ने किया बंद का आह्वान
- संयुक्त व्यापार संघ ने किया समर्थन-अजय गुप्ता
- आईएमए का विरोध में कैंडल मार्च
- मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जताया आक्रोश
- सरस्वती लोक के बाहर आम आदमी पार्टी ने फूंका पुतला
पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के खिलाफ देशवासियों में खासा गुस्सा है। जगह जगह कैंडल मार्च के साथ ही नरसंहार में मारे गये बेकसूर लोगों की आत्मा की शांति के लिये उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की जा रही है। इस कड़ी में 26 अप्रैल को मेरठ बंद का आह्वान भी किया गया है।
संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि कल यानी गुरूवार को शाम सात बजे अपार चैंबर में बड़ी बैठक बुलाई गई है। समस्त हिंदू समाज के बैनर तले होने वाली इस बैठक में आगामी 26 अप्रैल को आहूत मेरठ बंद के बाबत विचार विमर्श किया जायेगा। समस्त हिंदू समाज द्वारा आहूत इस बंद को संयुक्त व्यापार संघ ने भी अपना समर्थन दे दिया है। इस रोज दोपहर दो बजे तक मेरठ के सभी बाजार बंद रखे जायेंगे। उन्होंने सभी सनातनियों से बंद को सफल बनाने की अपील की है। 26 अप्रैल को ही सुबह बुढ़ाना गेट से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश जुलूस भी निकाला जायेगा।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आज सांय 6:30 बजे मंदिर महादेव सराफा बाजार चौक में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि हमारे निर्दोष नागरिकों की जिस तरीके से गोली मार कर हत्या की गई है आतंकियों की एक-एक गोली हिंदुस्तान के दिल को चीरती हुई निकली है। सरकार से अपेक्षा करते हैं कि, पूर्व में भी अगर किसी ने गलती से भी भारत की तरफ आंख उठा कर देखा तो जिस तरीके उन शैतानों को भारत सरकार ने जवाब दिया है अब इस वीभत्स घटना का और भी ज्यादा कठोर तरीके से जवाब देने की आवश्यकता है।

श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री अनिल शारदा, नरेश महेश्वरी, निशांत रस्तोगी, अमित अग्रवाल, विजय गोयल, हंस कुमार जैन, विनय सराफ, संजय सराफ, सौरभ गर्ग, आशीष माहेश्वरी, मुकेश जैन, मुकुल जैन, सीसो चौरसिया, विजय शर्मा, आनन्द जैन, सुशील रस्तोगी, हर्ष शर्मा, सौरभ रस्तोगी, प्रसेन रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, गोपाल अग्रवाल, मुकेश सराफ, आदि सर्राफा व्यापारी उपस्थित थे।

उधर, इस नरसंहार के खिलाफ आम आदमी पार्टी नेता हर्ष वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने सरस्वती लोक चौपले पर पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि जो घटना जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई है उससे पूरे देश में गुस्सा और नाराजगी है ऐसी घटनाओं पर सरकार को बलपूर्वक रोक लगाने की आवश्यकता है इस घटना से जम्मू कश्मीर का माहौल खराब हुआ है। पहलगाम की घटना में वहां घूमने आए निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने अपनी गोलियों का शिकार बनाया जिसमें कुछ दिन पूर्व ही शादी हुए एक युवक को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा आखिर उसे नवयुवक का क्या दोष रहा होगा। हम सरकार से ये मांग करते हैं कि सभी घायलों को जल्द से जल्द सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए और दोषी आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई हो।
इस बीच, आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर में कई जगह मोमबत्ती जुलूस निकालकर मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान आईएमए ने केंद्र सरकार से आंतकियों व उन्हें संरक्षण देने वाले आकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/