मेरठ: जागृति विहार में महिला से डेढ़ तोला का मंगलसूत्र लूटकर आरोपी फरार
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में शाम को खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही महिला से दो बाइक सवार मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए। यह घटना पुलिस चौकी से महज़ चंद कदमों की दूरी पर हुई है।
दरअसल, यह घटना मायके आई बेटी के साथ हुई है। रविवार रात करीब 8:00 बजे इंदु अपनी मां पार्वती और 13 साल की बेटी मनस्वी के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। तभी पीछे से कुछ बाइक सवार आए और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। इंदु (पीड़ित) जागृति विहार सेक्टर 3 निवासी राजेंद्र सिंह रावत की बहन है। जो सप्ताह भर से अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने मायके आई हुई है।
इंदु की भाभी लीला ने बताया कि वह रोजाना खाना खाने के बाद बाहर टहलने जाते हैं। रात भी टहल रहे थे उसी वक्त दो बाइक सवार युवक पीछे से आए। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि पीछे बैठे बदमाश ने कैप और मास्क से चेहरा कवर किया हुआ था। पीछे बैठे युवक ने इंदु के गले में झपट्टा मारा और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। काफी शोर मचाने पर लोग घरों से बाहर आए और उनका पीछा किया। लेकिन लुटेरे मौके से भाग चुके थे।
माँ बोली सुकून के लिए बेटियां मायके आती हैं
इसकी सूचना फॉरेन मेडिकल थाना पुलिस को दी गई। इंदु ने पुलिस को बताया कि उसके गले में डेढ़ तोला का मंगलसूत्र था। जिसमें एक पेंडेंट भी था। वही इंदु की पार्वती ने भावुक होकर कहा बेटियां सुकून के लिए मायके आती हैं । लेकिन यहां तो मायके में ही मंगलसूत्र छीन लिया गया इसी बड़ी बदमाशी और क्या होगी। घटना के बाद परिवार बेहद दुखी है। घटना को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। खबर है कि ये दोनो बाइक सवार पहले भी इलाके में 2 महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।