मेरठ: बड़ी संख्या में बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
- चोरी की हो रही थी प्लानिंग, पुलिस को मिली सूचना
- मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस
- भावनपुर पुलिस पर की गई फायरिंग
- 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 घायल, 1 फरार
देर रात भावनपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी संदर्भ में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग करने शुरू कर दी,आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश रणदीप उर्फ संदीप के पैर में गोली लगी तथा दो अन्य बदमाश लोकेश और इरफान गिरफ्तार हुए हैं। एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। यह सभी गंभीर किस्म के अपराधी हैं। रणदीप पर 20 से ज्यादा चोरी और लूट के मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह इरफान के ऊपर 7 मुकदमे हैं। हाल ही में भावनपुर थाना में गंगा वाटिका में हुई लूट में भी ये सभी वांछित चल रहे थे। घटना के दौरान की कुछ तस्वीरों पर गौर कीजिए।
(विस्तार से देखिये 👇)