भारत में मीडिया व न्याय पालिका नियंत्रण में हैं-राहुल गांधी
ब्रिटेन दौरे पर गये कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मीडिया और न्याय पालिका नियंत्रण में हैं। उनके फोन में पेगासस से जासूसी होती है। बकौल उनके खुफिया अफसरों ने उन्हें बताया कि उनका फोन रिकार्ड हो रहा है। उनके उपर आपराधिक मामले दर्ज कराये गये हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम ऐसी दुनिया बनते नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी न हो। राहुल गांधी के इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पेगासस उनके मोबाइल में नहीं उनके दिलो-दिमाग में बैठा हुआ है।
इन दिनों राहुल गांधी इंग्लैड के दौरे पर हैं। राहुल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां राहुल गांधी के संबोधन का विषय ‘लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी’ था। यहां उन्होंने देश की मोदी सरकार पर यह कहते हुए हमला बोला कि हम ऐसी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते जो लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी हुई न हो। दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए नई सोच की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसे किसी पर थोपा न जाए। वायनाड सांसद ने भारत और अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देशों में निर्माण क्षेत्र में गिरावट का जिक्र करते हुए कहा कि इस बदलाव के कारण बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश सामने आया है, जिस पर तत्काल ध्यान देने और संवाद की जरूरत है।
A proud moment when @RahulGandhi delivered his lecture at @CambridgeJBS as a Visiting Fellow.
He spoke on ‘Learning To Listen In The 21st Century’. He has consistently given people a place to voice their opinion & with Bharat Jodo Yatra has ushered in a new paradigm in politics. pic.twitter.com/2MnqXIonAP
— Congress (@INCIndia) March 2, 2023
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/