बाबरी ढांचे जैसा ही हश्र करेंगे मथुरा व काशी का-संगीत सोम
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

बाबरी ढांचे जैसा ही हश्र करेंगे मथुरा व काशी का-संगीत सोम

Spread the love
34 Views
  • जैसे बाबर की निशानी हटाई,औरंगजेब की भी हटेगी
  • औरंगजेब ने कभी कोर्ट का सहारा नहीं लिया, हम क्यों लें
  • मथुरा व काशी में भी चलेगा बाबरी जैसा अभियान
  • संगीत सोम ने होली मिलन के बहाने साधा निशाना
  • राहुल गांधी व अखिलेश यादव को बताया देशद्रोही
  • औरंगजेब के नाम पर सड़कों के नाम रखने पर जताई नाराजगी

देश में एकाएक उपजे औरंगजेब विवाद के दौरान आज होली मिलन समारोह के बहाने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने न सिर्फ विपक्ष को निशाने पर रख दिया बल्कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव को देशद्रोही तक करार दे दिया। संगीत सोम ने यह भी कहा कि बाबर की निशानी को जिस तरह ध्वस्त कर वहां राम मंदिर बनाया गया है,उसी तर्ज पर अब काशी व मथुरा में भी भगवान शिवशंकर व श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। पूर्व विधायक ने इससे आगे बढ़ते हुए यहां तक कह दिया कि इन्हें बनाने के लिये हम कोर्ट का सहारा नहीं लेंगे। दरअसल, सरधना विधानसभा सीट से विधायक रहे संगीत सोम ने दौराला स्थित मंगलम फार्म हाउस में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया था।

पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि अब देश नई दिशा में जा रहा है। 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुंभ में डुबकी लगाई। लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने टीका टिप्पणी शुरू कर दी। आज पूरी दुनिया में कुंभ की तो चर्चा है ही लेकिन औरंगजेब की भी चर्चा है। औरंगजेब अत्याचारी था। वह हिंदुओं का दुश्मन था। लाखों महिलाओं संग बलात्कार करने वाला था, ऐसा इतिहास कहता है। काशी मथुरा मंदिर भी गिराने का उसने काम किया है। इतना सब करने के बाद भी औरंगजेब महान कैसे हो सकता है ?

पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि कांग्रेस व विपक्षी सरकारों ने देश में औरंगजेब के नाम पर सड़कों का नाम रखने की पहल की है। औरंगजेब जैसे आततायी के नाम पर सड़कों के नाम रखने का क्या औचित्य था। यदि औरंगजेब से इन लोगों को इतना ही प्यार है तो राहुल व अखिलेश भी देशद्रोही की श्रेणी में आते हैं।

पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि औरंगजेब ने कोई भी कार्य कोर्ट के आदेश पर नहीं किया, फिर ऐसे में हमसे हर बात पर कोर्ट में जाने की बात क्यों की जाती है। बाबर की निशानी ध्वस्त कर अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया है। अब औरंगजेब की निशानी भी मिटाने का समय आ गया है। कांशी व मथुरा में भी हम कोर्ट का सहारा नहीं लेंगे, जैसे बाबरी मस्जिद ध्वस्त कर राम मंदिर  बना, काशी व मथुरा में भी ऐसे ही मंदिर बनेंगे।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/