यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ: यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारी इधर से उधर स्थानान्तरित किये गये। इस क्रम में यूपी रोडवेज को संजय कुमार के रूप में नया प्रबंध निदेशक मिल गया है। इस तबादला सूची के मुताबिक तेरह आईएएस और बीस पीसीएस अधिकारी स्थानान्तरित किये गये हैं। कई जिलों में जिलाधिकारी और कई मंडलों में मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के लिये कहा गया है। कानपुर को नया डीएम मिला है। वाराणसी में लंबे समय से डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है।


इस तबादला सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश रोडवेज के एमडी राजेंद्र सिंह को चित्रकूट धाम का मंडलायुक्त बनाया गया है। संजय गोयल को झांसी मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। लंबे समय बाद प्रमोशन होने के बावजूद जिलाधिकारी वाराणसी के तौर पर डटे कौशल राज शर्मा को अब प्रयागराज मंडल का आयुक्त बनाया गया है। कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे एस राज लिंगम को कानपुर का नया जिलाधिकारी बना दिया गया जबकि रविंद्र कुमार कुशीनगर के नए डीएम होंगे। इसी तरह से 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है।