परतापुर मील में चोरी की बड़ी वारदात, 4 गिरफ्तार
- परतापुर थाना क्षेत्र में नही रुक रहे चोरी के मामले
- कतई मील से सामान चोरी, जबकि पास है पुलिस चौकी
- थाना परतापुर इंचार्ज ने चोरों के खिलाफ लिया एक्शन
- शिवसेना 26 वार्ड के अध्यक्ष के साथ 3 आरोपी गिरफ्त्तार
सरकारी माल चोरी करते पकड़े शिवसेना वार्ड 26 के अध्यक्ष के साथ तीन लोग गिरफ्तार,
थाना परतापुर क्षेत्र में चोर बदमाश और लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि लगातार वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे,ऐसा ही एक ताजा मामला थाना परतापुर क्षेत्र के कताई मिल चौकी का सामने आया जहां पर लगातार कताई मील से सामान चोरी हो रहा था। जबकि कताई मिल में ही पुलिस चौकी बनी हुई है जिसके बाद भी घटनाएं नहीं रुक पा रही, या फिर यह कह सकते हैं कि चौकी इंचार्ज कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। लेकिन थाना परतापुर इंचार्ज को इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए एक वैगनआर कार के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से वैगनआर कार सहित चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि शिवसेना वार्ड 26 के अध्यक्ष सतवीर के साथ मोहित, पवन और जितेंद्र को एस एच ओ परतापुर रामफल ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |