महामंडलेश्वर सुमन महाराज पहुंची मनोहर नाथ मंदिर
141 Views
- तमाम साधु संत नीलीमानंद के साथ
- करीब 100 संत पुलिस हिरासत में
- बाहर से आए संतों के साथ दुर्रव्यवहार
- सुमन महाराज पहुंची मनोहर नाथ मंदिर
हवन कुंड तोड़ने व बाबा मनोहर नाथ मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक रमण गिरी की गिरफ्तारी का विरोध करने पहुंचे करीब सौ साधु संतों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लेने की खबर लगते ही अलग अलग जगह के महामंडलेश्वर मनोहर नाथ मंदिर पहुंचे। और नीलीमानंद महाराज को दिलासा देते हुए कहा कि वह मंदिर को बचा कर रहेंगे साथ ही बहुत जल्द संरक्षक रमण गिरी को भी रिहाई मिलेगी।
(विस्तार से देखिये 👇)