लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रा ने मोबाइल कैमरा ऑन कर फांसी लगाई
उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रा ने मोबाइल कैमरा ऑन कर फांसी लगाई

Spread the love
177 Views

लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले उसने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया और फंदे से झूल गई। घटना का पता तब चला जब उसकी सहेगी उसे बुलाने के लिये गई। छात्रावास का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला।

मृतक छात्रा का नाम अंशिका है। वह प्रयागराज के अपाला ब्लॉक की रहने वाली थी। सहपाठी के मुताबिक अंशिका काफी देर से दिखाई नहीं दे रही थी। शाम 4 बजे वह उसे बुलाने के लिए गई तो दरवाजा बंद पाया। दरवाजा खटखटाया लेकिन जवाब न मिलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो उसका शव फंदे से लटका पाया। शोर सुनकर अन्य छात्राएं भी वहां आ गई। इसके बाद फोन कर विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी।

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंशिका के शव को नीचे उतरा। छात्रा द्वारा आत्महत्या करने से आहत छात्रों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए हंगामा किया। चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बोर्ड के सदस्य छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रा का शव फंदे पर लटकता मिला है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा रहा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *