ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ प्रथम एवं शामली द्वितीय पायदान पर काबिज
उत्तर प्रदेश मेरठ

ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ प्रथम एवं शामली द्वितीय पायदान पर काबिज

Spread the love
286 Views

उत्तर प्रदेश दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पुरस्कृत कर सर्टिफिकेट प्रदान किये।

कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के आज आखिरी दिन डीएम दीपक मीणा ने मैन आफ द सिरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, ऑल राउंडर को ट्रॉफी भी प्रदान। संरक्षक डॉ अमित नागर, समीर कोहली, डा अमित कुमार, कमल ठाकुर , विपुल सिंघल, अमित कुमार शर्मा अध्यक्ष उपस्थित रहे।

चौथे दिन सेमीफाइनल के दौरान दो मैच खेले गये।  इसमें पहला मैच बांदा और लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें बांदा ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। लखनऊ की टीम ने बैटिंग करते हुए दस ओवर में 79 रन बनाए जबकि बांदा की टीम ने 10 आवर में 64 रन ही बना पाई। लखनऊ की टीम ने 15 रन से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

मैच के दौरान सर्वाधिक रन विकास पासवान ने बनाये और विकेट भी उन्होंने ही हासिल किये। इसके लिए उन्हें मैंन आफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा सेमीफाइनल शामली और फतेहपुर के बीच खेला गया। फतेहपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फतेहपुर की टीम 10 आवर में 44 रन बना पाई वहीं दूसरी और शामली की टीम ने 5 आवर में ही मैच को 7 विकेट से जीत लिया। उस्मान ने 24 रन एवं 3 विकेट लिए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच बने।

फाइनल मैच शामली और लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लखनऊ की टीम ने 10 आवर में 78 रन बनाए वहीं शामली की टीम 60 रन पर ही आल आउट हो गई। लखनऊ ने इस फ़ाइनल मुकाबले पर 18 रन से कब्जा किया।

मैन आफ द मैच विकास पासवान को दिया गया जिन्होंने 6 विकेट और 42 रन बनाए। फाइनल मुकाबले के बाद लखनऊ प्रथम एवं शामली की टीम दूसरे स्थान पर रही। मैन ऑफ द बालर उस्मान सत्यार्थी, मैन ऑफ द सीरीज विकास पासवान , बेस्ट बेट्स मेन राहुल कुमार बांदा , आल राउंडर आयन रहें।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *