हर साल की तरह इस साल भी, फिर धुआं-धुआं हुई राजधानी
- दिल्ली का दम फूले, इससे पहले लागू हो जाएगा GRAP
- गाड़ियों पर पाबंदी समेत बदल जाएंगे ये नियम
- हर साल की तरह ही इस बार भी खराब हवा से दिल्ली का दम फूलने लगा
राजधानी दिल्ली की हवा फिर बिगड़ने लगी है. सोमवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का स्तर 182 पर पहुंच गया
हवा में प्रदूषण का स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में अब ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP को लागू करने की तैयारी चल रही है. इसे 1 अक्टूबर से लागू किया जा सकता है. इसके लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई तरह की पाबंदियां भी लागू हो जाएंगी.
मॉनसून की वापसी के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ने लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 130 रहा. सोमवार की तुलना में मंगलवार को हवा थोड़ी साफ हुई है. सोमवार को AQI का स्तर 182 पर था.
कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने GRAP के नियमों में कुछ संशोधन किए थे. इन नियमों के तहत कई सारे प्रतिबंध लगा दिए जाते हैं. GRAP को पर्यावरण मंत्रालय ने 2017 में नोटिफाइड किया था. इसे 15 अक्टूबर से लागू किया जाता है. लेकिन CAQM के निर्देशों के तहत इसे 15 दिन पहले से भी लागू किया जा सकता है, ताकि हवा में प्रदूषण बढ़ाने वाले तत्वों को रोका जा सके