कैपिटल हास्पिटल में लिफ्ट गिरी, महिला की मौत
- शास्त्रीनगर एल ब्लाक चौकी के पास है हॅास्पिटल
- हादसे के वक्त चार लोग थे लिफ्ट में
- गर्दन फंसने से महिला की मौके पर ही मौत
- परिजनों ने किया हंगामा, हास्पिटल में तोड़फोड़
- भीड़ का उग्र रूप देख चिकित्सक व स्टाफ भागा
एल ब्लाक पुलिस चौकी के निकट स्थित कैपिटल हास्पिटल की आज शाम लिफ्ट टूट कर नीचे आ गिरी। महिला की गर्दन फंसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिस वक्त यह हादसा हुआ लिफ्ट में चार लोग बताये गये हैं। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने हास्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी जिससे चिकित्सक व स्टाफ वहां से भाग खड़ा हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।
विस्तार से देखिये 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/