तेंदुआ: रास्ते से गुज़र रही वेन पर तेंदुए का आतंक
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

तेंदुआ: रास्ते से गुज़र रही वेन पर तेंदुए का आतंक

Spread the love
141 Views
  • मेरठ: पोस्ट ऑफिस के पास दिखा तेंदुआ
  • तेंदुए ने वेन पर किया हमला
  • वेन के शीशे बंद होने के कारण बची व्यक्ति की जान
  • तेंदुए के आतंक ने फैलाई दहशत

दिन निकलते ही तेंदुए ने काटा आतंक। दरअसल मेरठ के बड़े पोस्ट ऑफिस का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। वीडियो में तेंदुए का आतंक साफ देखा जा सकता है। तेंदुए वेन पर हमला करता दिखाई पड़ रहा है। तेंदुआ वेन पर हमला करने में नाकाम रहा जिसके बाद वेन आगे निकल जाती है। तेंदुए दहाड़े मरते हुए आता है और सीधे वेन पर छलांग लगाता है। गनीमत रही की वेन का शीशा बंद था जिसके चलते वेन में बैठे व्यक्ति पर हमला करने में तेंदुआ असमर्थ रहा और व्यक्ति की जिंदगी बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है तेंदुआ हमले में असमर्थ होने के बाद पीछे की साइड लौट जाता है। देखिए यह वीडियो

बता दें अभी दो दिन पहले गांधीबाग से भी ऐसा ही एक तेंदुआ का वीडियो वायरल हुआ था। उससे पहले कमलानगर और टीपीनगर में भी तेंदुआ होने की बात कही गई थी। हालांकि ये वीडियोस सच हैं या नहीं फर्स्ट बाइट टीवी इस बात की पुष्टि नहीं करता है। अभी के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी जब तक देखते रहिए फर्स्ट बाइट टीवी।

 

https://youtu.be/mGNRABou8f0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *