इवेंट के नाम पर कलाकारों का अपहरण करने वाला लवीपाल मुठभेड़ में घायल
कॅामेडियन सुनील पाल व एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण करने वाले गिरोह के मुखिया लवी पाल आखिरकार बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। बिजनौर पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मार दी है। पच्चीस हजार रुपये के इस इनामी लवीपाल का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। बिजनौर मे इवेंट का नाम पर कलाकारों को बुलाने व उनका अपहकरण करने के इस सारे घटनाक्रम में अभी तक छह बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लवीपाल के अलावा अर्जुन कर्णवाल के भी पैर में गोली लगी थी।
आऱोप है कि अर्जुन ने दरोगा का पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी, जिसके चलते उसके पैर में गोली लग गई। गैंग का मास्टरमाइंड लवीपाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र जयपाल तभी से फरार चल रहा था । पुलिस की टीमें उसे लगातार यूपी सहित कई स्टेट में तलाश रही थी।
दरअसल, एक लंबे दशक तक यूपी में चले अपहरण उद्योग ने एक बार फिर से सिर उठाने की कोशिश की है। कामेडियन सुनील पाल व एक्टर मुश्ताक खान का अलग अलग समय में किडनैप कर फिरौती वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यूपी पुलिस हरकत में आयी और बिजनौर पुलिस ने अपहरण कांड में लिप्त गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस ने आगे बढ़ते हुए फरार चल रहे अर्जुन कर्णवाल की गिरफ्तारी दिखाने के बाद उसके पैर में गोली मार दी। बताया गया कि अर्जुन कर्णवाल को पेशी से पूर्व जब मेडिकल के लिये ले जाया जा रहा था, उसने दरोगा की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में अर्जुन घायल हो गया।
लवीपाल तभी से फरार चल रहा था, अर्जुन के पैर में गोली लगने के बाद यह भी कयास शुरू हो गये थे कि लवीपाल का हश्र भी अर्जुन जैसा ही होगा। फर्स्ट बाइट.टीवी ने इस बात का जिक्र पहले ही कर दिया था।
मुंबई के बाद जिस तरह यूपी पुलिस ने इस कांड को एक चुनौती के रूप में लिया, वह यह बताने के काफी है कि यूपी में किडनैप उद्योग पनपने नहीं दिया जायेगा। हालांकि लवी गैंग ने एक लंबे अर्से से शांत इस उद्योग को बेहद शातिराना अंदाज में संचालित करने की पहल जरूर की है। कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक उन्हें 2 दिसंबर की रात हरिद्वार के एक इवेंट के नाम पर बुला कर अपहरण कर लिया गया था। दो ज्वैलर्स पर फिरौती की रकम ट्रांसफर कर वहां से जेवरात अपहरणकर्ताओं ने ले लिये थे। इससे पूर्व आशिकी जैसी मूवी में भूमिका निभा चुके मुश्ताक खान का कुछ ही दिन पहले इसी तर्ज पर अपहरण कर फिरौती लवी गैंग ने वसूली थी।
बीती रात बिजनौर पुलिस ने लवी को गिरफ्तार कर बिल्कुल नये अंदाज में यूपी में किडनेप की आधारशिला रखने वाले इस गिरोह को यूपी पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजते हुए साफ संकेत दे दिये हैं कि यूपी में अपहरण उद्योग चलने नहीं दिया जायेगा।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/