लालकुर्ती का 22 बी रिजाॅर्ट एक बार फिर से सील
- रिजॉर्ट मैनेजर ने बताया कार्यवाही को कैंट बोर्ड की तानाशाही
- 2015 में भी सील किया गया था 22 बी, लगी थी सील
- संचालकों पर आरोप-सील तोड़कर हो रही थी व्यापारिक गतिविधियां
- पंकज जौली ने कहा- नियम विरूद्ध है सील की दोनों कार्रवाई
मेरठ के लालकुर्ती स्थित बी 22 रिजार्ट को आज शुक्रवार को एक बार फिर से सील कर दिया गया। छावनी परिषद का कहना है कि अवैध रूप से बनाये गये इस 22 बी को पूर्व में 2015 में सील किया गया था लेकिन यह बाद में स्टे हो गया था। 22 बी संचालक ने इस सील को तोड़कर यहां फिर से व्यापारिक गतिविधियां आरंभ कर दी थी। अब एक बार फिर से सभी कानूनी प्रक्रिया को पूरी करते हुए 22 बी को सील किया गया है। उधर, रिजार्ट संचालक पंकज जौली का कहना है कि पूर्व में भी और अभी भी नियम विरूद्ध सील की यह कार्यवाही की गई है। इस बारे में कानूनी राय लेने के बाद ही अगला कदम उठाया जायेगा। वहीं जिला प्रशासन की प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें कैंट बोर्ड ने 22 बी को सील करने के लिये फोर्स उपलब्ध कराने केलिये कहा गया था, वह आज करा दी गई है।