कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया-नीच, मित्र हंता व चरित्रहीन
BREAKING उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

कुमार विश्वास ने केजरीवाल को बताया-नीच, मित्र हंता व चरित्रहीन

39 Views
  • मनीष की हार देख मेरी पत्नी रो पड़ी- विश्वास
  • उसने मनीष से कहा था कि ताक़त हमेशा तो नहीं रहती
  • नीच, मित्र हंता, चरित्रहीन व्यक्ति से दिल्ली को मुक्ति
  • जो लोग अन्ना आंदोलन से आये, वे अब लौट जायें
  • आप पार्टी में लालच में जो रूक गये थे, सभी वापस जायेंगे
  • अब जो जीते हैं वह घमंड न करें
  • भारतीय राजनीति एक कलंकित अध्याय के रूप इसे याद करेगी-कुमार विश्वास

कभी अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी रही कवि कुमार विश्वास बहुत दूर जा चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल व मनीष सिसौदिया की हार के बाद कुमार विश्वास ने जो जो कहा,उसके बेहद गंभीर मायने हैं। कुमार ने नाम नहीं लिया लेकिन नीच, मित्र हंता और इसके ऊपर चरित्रहीन तक केजरीवाल को बता दिया।

अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान ही कवि कुमार विश्वास व अरविंद केजरीवाल की दोस्ती परवान चढ़ी थी। एक वक्त ऐसा आया जब दोनों ही एक दूसरे से सुर मिल रहे थे। वक्त बदला,हालात बदले और फिर यह दोस्ती भी बदल गयी। कुछ इस तरह कि कुमार विश्वास ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा जब उन्होंने अरविंद केजरीवाल को गरियाया न हो। सार्वजनिक मंच से कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर जमकर कटाक्ष किये।

आप से नाता तोड़ने के बाद कुमार विश्वास की भाजपा से नजदीकियां एकाएक ही बढ़ गई। कई बार उन्हें चुनाव लड़ाने की भी भाजपा ने तैयारी की लेकिन विश्वास चुनाव से संसद में जाने के लिये तैयार न हुए। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में भी उनका नाम भाजपा प्रत्याशियों की सूची में शामिल बताया गया लेकिन अंतिम समय में अरुण गोविल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया।

बताया जाता है कि कुमार विश्वास राज्य सभा सांसद की मांग पर अड़े थे जबकि पार्टी उन्हें चुनाव लड़ा कर आम आदमी पार्टी को साफ संदेश देना चाहती थी।

आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में केजरीवाल, मनीष सिसौदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों के धराशाही होने पर कुमार विश्वास ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दुर्योधन आदि से जुड़े वाक्य भी सुनाये और बिना नाम लिये अरविंद केजरीवाल को नीच, मित्र हंता और चरित्रहीन तक बता दिया।

कुमार विश्वास ने यह भी बताया कि आज जब टीवी पर मनीष की हार देखी तो उनकी पत्नी के आंसू निकल आये। बताया कि एक मुलाकात में विश्वास की पत्नी से मनीष ने कहा था कि अभी तक ताकत उनके हाथ में हैं। इस पर पत्नी ने जवाब दिया था कि ताकत कभी एक के हाथ में तो नहीं रहती। आज यह बात साबित हो गई। घमंड व अहंकार हार गया।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/