गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर घर से गिरफ्तार
- गैर जमानती वारंट जारी किये थे कोर्ट ने
- गंगानगर थाना क्षेत्र के डिफेंस कालोनी में रहता है भूपेंद्र बाफर
- दो जुलाई 2019 को बदमाश रोहित सांडू को फरार कराया था
- इस घटना में एक दरोगा भी शहीद हो गये थे
- सिवालखास से रालोद का टिकट पाने के जुगत में थे
- सिवालखास विधानसभा से निर्दलीय लड़ा है चुनाव
मेरठ एसटीएफ ने आज गैंगस्टर कुख्यात भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया। जानसठ कोतवाली क्षेत्र में कोर्ट से पेशी से लौटते समय शातिर बदमाश रोहित सांडू को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने के मामले में कुख्यात भूपेंद्र बाफर के कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे, जिसमें बुधवार को एसटीएफ की टीम ने भूपेंद्र बाफर को गंगा नगर थाना क्षेत्र स्थित डिफेंस कालोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है।
विस्तार से देखिये 👇
दरअसल, दो जुलाई 2019 को पेशी से लौटते समय मंसूरपुर थानाक्षेत्र के जोहरा गांव निवासी शातिर बदमाश रोहित सांडू को कार सवार बदमाशों ने जानसठ क्षेत्र में एक ढाबे पर खाना खाते समय पुलिस कस्टडी से छुड़ा लिया था। यहां हुई मुठभेड़ में मिर्जापुर पुलिस के एक दारोगा शहीद हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने मेरठ जिले के जानी थानाक्षेत्र के गांव बाफर निवासी भूपेंद्र बाफर समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। रोहित की फरारी में भूपेंद्र बाफर का दिमाग था। पुलिस ने भूपेंद्र समेत कई लोगों को जेल भेज दिया था। भूपेंद्र बाफर पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. जिसमें कोर्ट ने भूपेंद्र बापट का वारंट जारी कर दिया था तभी से भूपेंद्र बाफर फरार चल रहा था एसटीएफ की टीम ने बुधवार को भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/