किठौर: पानी के कैंटर ने तीन युवकों को रोंदा, मौत
- किठौर में मौत का खौफनाक मंजर देख हिल गए क्षेत्रवासी
- तीन बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के कैंटर रोंदा,मौत
- परिवार वालो ने की मुआवज़े की मांग
- ईको ने कई बारातियो को कुचला
- तीन लोगो मौके पर हुई मौत, तीन घायल
- मेरठ-बाघपत पर हुआ था यह हादसा
किठौर थाना क्षेत्र में मौत का खौफनाक मंजर देख हिल गए क्षेत्रवासी। दरअसल, किठौर झिड़ियो संपर्क मार्ग पर नर्सरी में काम करने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पानी के कैंटर ने रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही किठौर पुलिस व मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। देर रात तक थाना पुलिस और परिजनों में बातचीत होती रही लेकिन कोई सुलह नहीं हो पाई। देखिए घटना के दौरान की कुछ तस्वीरें
मेरठ बागपत मुख्य मार्ग पर बाफर गांव के सामने तेज गति से आ रही इको कार ने सड़क किनारे हो रही चढ़ात को देख रहे बारातियों को कुचल दिया। जिसमे वरुण ,विकास और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। और तीन गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पहुची थाना जानी पुलिस ने मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैडिकल भेजा और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
(विस्तार से देखिये👇)