लोहियानगर में दुकान पर खड़े युवक का अपहरण,तीन घंटे में बरामदगी
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

लोहियानगर में दुकान पर खड़े युवक का अपहरण,तीन घंटे में बरामदगी

461 Views
  • लोहियानगर में युवक का अपहरण
  • दुकान के बाहर खड़ा था अदीब
  • कार सवारों ने जबरन उसे कार में डाला
  • सीसीटीवी में कैद हो गई संपूर्ण घटना
  • लोहियानगर पुलिस ने तीन घंटे में किया खुलासा

मेरठ के लोहियानगर में दुकान के बाहर खड़े युवक का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। परिजनों ने यह फुटेज पुलिस को दी जिस पर तीन घंटे में ही पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया। दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपहृत युवक का नाम अदीब निवासी  हुमायूनगर है जबकि गिरफ्तार बदमाशों में मो. माज सिद्दीकी निवासी लखीमपुर खीरी सदर और नायाब निवासी अमरोहा है। दोनों ही फिलहाल गंगानगर मेरठ में किराये पर रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *