15 दिन बाद घर वापसी हुए ख़ुशी और दीपांशु
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

15 दिन बाद घर वापसी हुए ख़ुशी और दीपांशु

128 Views
  • गुमशुदा बच्चों की हुई सकुशल बरामदगी
  • 8 फरवरी को गुमशुदा हुए थे दो बच्चे
  • ख़ुशी 12 साल दीपांशु 8 साल के नाम थी FIR
  • बिहार से हुई दोनों बच्चो की बरामदगी 

लगभग 15 दिन बाद घर वापसी हुए बच्चे

दरअसल 12 साल की ख़ुशी और और 8 साल के दीपांशु घर से ये बोलकर बहार निकले के खेलने जा रहे है। और घर वापस नहीं लोटे उसके बाद 8 फरवरी को थाना फलफदा में की गुमशुदगई की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस उनको ढूढ़ने में जुट गई कारवाही करने पर पता चला की दिल्ली ,बिहार मुगेट से बच्चो बरमाद किया गया है। जानकारी के मुताबिक़ बच्ची पहले अपने भाई को लेकर खतौली रेलवे स्टेशन के माध्यम से पहले दिल्ली अपने मामा के पास पहुंची। उसके बाद बिहार अपनी माँ के पास पहुंच गए। उसके बाद थाना फलावदा पुलिस ने सफलता प्राप्त की और बच्चो को उनके परिजनों तक पहुंचाया।

(विस्तार से देखिये 👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *