मायावती के समर्थन में आये केशव,बोले सपा वाकई में गुंडों की पार्टी
उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर

मायावती के समर्थन में आये केशव,बोले सपा वाकई में गुंडों की पार्टी

95 Views

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी से खुद को खतरा बताये जाने के बाद यूपी की राजनीति में उबाल आ गया है। मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधते हुए सपा से बच कर रहने की सलाह दी है। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती की बात से समर्थन करते हुए न सिर्फ सपा को गुंडों की पार्टी करार दिया है बल्कि मायावती को पूर्ण सुरक्षा का वादा भी दिया है। 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गेस्ट हाउस कांड में इनकी योजना बहन मायावती की जान लेने की थी। तब भी भाजपा के नेताओं ने मायावती को बचाने के लड़ाई लड़ी थी। पिछले चुनाव में बसपा ने सपा और कांग्रेस से गठबंधन किया तब भी हमने कहा था कि सपा गुंडों की पार्टी है, इनसे बचकर रहेंगे तो देश और राज्य का भला होगा। वैसे भी सपा समाप्तवादी बनने वाली है। 2024 में भाजपा सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

देखिये क्या कहा यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 👇

बता दें कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए सपा पर हमला बोला था। मायावती ने कहा कि सपा अति-पिछड़ों के साथ-साथ जबरदस्त दलित-विरोधी पार्टी भी है, हालांकि बीएसपी ने पिछले लोकसभा आमचुनाव में सपा से गठबंधन करके इनके दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही सपा पुनः अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेंडे पर आ गई। अब सपा मुखिया जिससे भी गठबंधन की बात करते हैं उनकी पहली शर्त बसपा से दूरी बनाए रखने की होती है, जिसे मीडिया भी खूब प्रचारित करता है।

मायावती ने कहा कि वैसे भी सपा के 2 जून 1995 सहित घिनौने कृत्यों को देखते हुए व इनकी सरकार के दौरान जिस प्रकार से अनेक दलित-विरोधी फैसले लिये गये हैं, जिनमें बीएसपी यूपी स्टेट ऑफिस के पास ऊंचा पुल बनाने का कृत्य भी है जहां से षड्यन्त्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों व राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुंचा सकते हैं जिसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहां से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा है।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *