केजरीवाल का बड़ा एक्शन बीजेपी के निर्माणधीन दफ़्तर में चल रहा कार्य बंद, ठोका 5 लाख का जुर्माना
बीजेपी पर 5 लाख का जुर्माना लगाते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने CQAM के आदेश को मानते हुए बीजेपी के निर्माणधीन दफ़्तर में चल रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए यह रोक लगाई गई है। औचक निरीक्षण करने पहुंचे गोपाल राय ने सिर्फ बीजेपी का निर्माण कार्य ही नही रोका बल्कि 5 लाख का जुर्माना भी लगा दिया है। इस दौरान राय ने ये कार्रवाई की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के छापे से पहले निर्माण स्थल गेट पर ‘भारतीय जनता पार्टी सभागार’ लिखा हुआ था। छापेमारी की कार्रवाई के बाद आनन फानन में इसे ढक दिया गया।
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए CQAM के आदेश पर ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियों को लागू किया गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई है। निर्माण कार्यों की निगरानी के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है। इतना ही नहीं 521 वाटर स्प्रिगलिंग मशीनें, 233 एंटी स्मॉग गन, 150 मोबाईल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार है तो वहीं, नरेला में खतरनाक स्थिति है। जहां, AQI 571 दर्ज किया गया है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। दरअसल, धान की फसलों की कटाई नवंबर में अधिक होती है, ऐसे में पराली जलाने के मामले बढ़ सकते हैं, जिससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की उम्मीद है।