केजरीवाल ने भाजपाइयों से कहा-देख लो काम मैं ही आऊंगा,भाजपा नहीं
- गाजीपुर कूड़े के पहाड़ पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल
- एमसीडी चुनाव से पहले कूड़े की सियासत शुरू
- एमसीडी चुनाव कूड़े के मुद्दे पर ही होगा-केजरीवाल
- विरोध में भाजपाई पहुंचे केजरीवाल के सामने
एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में कूड़े पर सियासत शुरू हो गयी है। गुरूवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ देखने पहुंच गये। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 15 साल में दिल्ली को कूड़े का ढेर बना कर रख दिया है। इस अवधि में भाजपा ने दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ बना दिये हैं। केजरीवाल के आने से पहले ही वहां भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गये थे। उनके लिये केजरीवाल ने कहा कि भले ही वे लोग भाजपा में हैं लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिये कि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा व चिकित्सा सुविधा व फ्री बिजली केजरीवाल ही देगा, भाजपा नहीं। लिहाजा इस बार वे भाजपा में ही रहते हुए अपनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये मतदान आम आदमी पार्टी के पक्ष में करें। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल शर्म करो..शर्म करो के नारे भी लगाये।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिवस ही आज के लिये गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर जाने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था- इनके (बीजेपी) एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये। तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। कल सुबह (गुरुवार को) इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा। आप भी आइयेगा। इसे देखते हुए सुबह ही वहां भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गये थे। नारेबाजी के बीच केजरीवाल ने मीडिया से वार्ता की। साथ ही सारे घटनाक्रम का लाइव प्रसारण भी किया।
पिछले 15 से दिल्ली नगर निगम में बैठी भाजपा ने पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है, आज इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने आया हूँ। LIVE https://t.co/c9Fs1KTTGv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 27, 2022