केजरीवाल: बीजेपी ने मुझे दिया ऑफर गुजरात चुनाव से पीछे हट जाओ तुम्हारे मंत्री छोड़ देंगे
केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ने के लिए बीजेपी ने मेरे सामने शर्त रखी कि मैं गुजरात चुनाव से पीछे हट जाऊं गुजरात चुनाव न लड़ूं।
केजरीवाल ने सीधे सीधे कहा बीजेपी का कहना है अगर मैं गुजरात चुनाव नही लडूंगा तो बीजेपी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को छोड़ देगी। ये भी कहा कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ के दौरान बार बार यही कहा कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो हम तुम्हे सीएम बना देंगे।
केजरीवाल ने कहा गुजरात के मोरबी पुल गिरने के बाद राज्य में भ्रष्टाचार की सीमा का पता चल रहा है। इस तरह के भ्रष्टाचार को देखते हुए लोग बीजेपी को इस बार गुजरात से बाहर कर देंगे। साथ ही कहा की असली दोषियों को बचाया जा रहा है। घड़ियां बनाने वाली कंपनी को पुल नवीनीकरण का अनुबंधन है और कंपनी के मालिक फरार हैं। आखिर शिकायत में उनका नाम क्यों नही लिया गया।
वहीं दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा मैं मानता हूं राज्य में प्रदूषण बढ़ा है लेकिन थोड़ा सा सुधार भी हुआ है। वहीं गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि अब गुजरात को भी बदलवा चाहिए गुजरात भी परिवर्तन का मन बना चुका है। गुजरात की जनता बीजेपी के कुशासन से दुखी हो चुकी है। बीजेपी ने महंगाई बहुत बढ़ा दी है। इसलिए गुजरात की जनता महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर अब आप को वोट करेगी।