चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण में उछाल, एक दिन में 27 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण में उछाल, एक दिन में 27 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

Spread the love
8 Views

31 लाख पार हुआ कुल रजिस्ट्रेशन

देहरादून।  चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या में हाल ही में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मई और जून महीने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल हो जाने के कारण अब श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण की ओर बढ़ रहे हैं। 22 मई को एक ही दिन में 27 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रदेश सरकार ने यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य कर रखा है, और 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की गई थी।

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और नया गांव विकासनगर जैसे कई केंद्रों पर 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि आने वाले समय में भी ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। अब तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कुल 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन भी किए हैं।